सिकंद्राबाद। बहुजन समाज पार्टी ने नगर पालिका चुनाव के लिए हाजी इरशाद उर्फ भोलू की पत्नी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। जिससे कार्यकर्ताओं में भारी खुशी है।
जैसे-जैसे नामांकन प्रक्रिया नजदीक आती जा रही है पार्टियां अपना प्रत्याशी घोषित करती जा रही है। शुक्रवार को जिला अध्यक्ष कमल राजा ने नगर पालिका सिकंदराबाद चुनाव के लिए हाजी इरशाद उर्फ भोलू की पत्नी हज्जन बब्बो परवीन को अपना चेयरमैन प्रत्याशी घोषित किया है।
आपको बताते चलें कि इससे पूर्व भी हाजी इरशाद की पत्नी हज्जनबब्बो परवीन नगर पालिका चेयरमैन थी। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान काफी विकास कार्य किए थे। इस बार सामान्य सीट होने पर पार्टी ने हाजी इरशाद उर्फ भोलू की पत्नी हज्जन बब्बो परवीन को अपना प्रत्याशी घोषित किया है
जिससे कार्यकर्ताओं में भारी खुशी की लहर है ।वहीं सपा व राष्ट्र लोकदल ने मोहम्मद इदरीश गाजी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है इसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे।
