डिबाई(पवन शर्मा) नगर निकाय चुनावों को लेकर सपा पार्टी से टिकट लेने के लिए दावेदारी पेश की गयीं थी लेकिन समाजवादी पार्टी ने असलम गाजी पर भरोसा करके सपा पार्टी से चुनाव मैदान में उतारा है। मौ० असलम चिस्ती ने बताया कि सपा पार्टी के भरोसे को कायम रखा जायेगा और यदि जनता मुझें नगरपालिका के अध्यक्ष पद की कमान सौपेंगी तो हरसंभव प्रयास करूंगा और नगर के विकास कार्यों में अहम भूमिका निभाउंगा। नगर में लाइट,पानी की समुचित व्यवस्था की जायेगीं।
