अपना शहर

मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता स्वीकृति मिलने पर सदर विधायक ने मुख्यमंत्री का आभार प्रदीप चौधरी

बुलंदशहर : आज सदर विधायक श्री प्रदीप कुमार चौधरी, आपका श्री देवकी नन्दन , से संबंधित पत्र पर मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता रू 300000 की स्वीकृति शासनादेश सं.एफ-32 / मु.म.का-लेखा-2(वि.को.) / 2023 दिनांक 20/04/2023 द्वारा ई-पेमेंट संख्या-RBI1112312209968 दिनांक 20/04/2023 के माध्यम से अस्पताल अधीक्षक, डा0 राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईंसेज विभूती खण्ड, गोमती नगर, लखनऊ को भेज दी गयी है, जिसकी संदर्भ संख्या 14142230003838 तथा अस्पताल पंजीकरण संख्या 2021/018024 है । अधिक जानकारी हेतु वेबसाइट jansunwai.up.nic.in पर जायें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *