बुलंदशहर : में सेवा भारती की हुई विभागीय बैठक स्थान- संघ कार्यालय राजेबाबू रोड बुलंदशहर, दिनांक 24 -3 -2025 बैठक में आग्रमी कार्यक्रमों की योजना बनाई गई तथा सेवा बस्तियों में जो बच्चे स्वावलंबी हुऐ हैं वह भी समाज की सेवा करें तथा समर्पण भाव उनके मन में भी जागृत हो इस बात पर विचार विमर्श हुआ इस अवसर पर जय किशन, डॉक्टर, आनंदपाल, डॉ राजीव अग्रवाल, सतीश उपाध्याय, संजय गर्ग, कृष्ण गोपाल ,अशोक शर्मा ,नेम कुमार, भगवत स्वरूप ,सुधीर कुमार, प्यारेलाल, संजीव गुप्ता ,सुनील शर्मा, सुधीर कुमार आदि सेवा भारती के पदाधिकारी मौजूद रहे
सेवा भारती की हुई विभागीय बैठक
