औरंगाबाद बुलंदशहर : नगर पंचायत औरंगाबाद के लिए नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन भी अध्यक्ष पद हेतु कोई नामांकन नहीं भरा गया है। अलबत्ता बुद्ववार को दो लोगों ने परचे खरीदे। अब तक कुल 18 परचे खरीदे जा चुके हैं लेकिन दाखिल एक भी नहीं हुआ है।
सभासद पद हेतु बुद्ववार को भी सिर्फ एक ही परचा दाखिल किया गया है। एक परचा मंगलवार को दाखिल किया गया था इस प्रकार अभी तक सिर्फ वार्ड आठ और नौ में एक एक परचा दाखिल किया गया है। बुधवार को वार्ड नौ की निवर्तमान सभासद रहीसन बेगम पत्नी शमशाद अली ने अपना पर्चा दाखिल किया।
सभासद पद हेतु बुद्ववार को भी 16परचे खरीदे गए हैं अब तक सभासद पद हेतु कुल 64परचे खरीदे जा चुके हैं जबकि नामांकन सिर्फ दो लोगों ने दाखिल किया है।
