- अध्यक्ष पद पर कोई परचा दाखिल नहीं सभासद के लिए हुआ सिर्फ एक परचा दाखिल
औरंगाबाद (राजेन्द्र अग्रवाल) : नगर पंचायत औरंगाबाद के अध्यक्ष और 15 सभासदों के लिए नामांकन प्रक्रिया लगातार दूसरे दिन भी जारी रही। मंगलवार को अध्यक्ष पद हेतु छः नामांकन पत्र खरीदे गए लेकिन परचा किसी भी उम्मीदवार ने दाखिल नहीं किया। अब तक कुल 16 परचे खरीदे जा चुके हैं। रिटर्निंग आफिसर आशुतोष सिंह व सहायक रिटर्निंग ऑफिसर स्नेह कुमार तिवारी तीन बजे तक परचा दाखिल किए जाने का इंतजार करते रहे।
सभासदों के लिए रिटर्निंग ऑफिसर विकास कुमार और सहायक निर्वाचन अधिकारी हरवीर सिंह ने अपने कार्यालय तहसील सदर सभागार में दूसरे दिन 19 परचे बिक्री किये। अब तक कुल 48 परचे खरीदे जा चुके हैं। मंगलवार को वार्ड 8 सभासद पद हेतु शमीम ने अपना पर्चा दाखिल किया। विजय सिंह आदि सहायक रहे।
