बुलंदशहर : आज शाहजहांपुर जेल में स्वयं सेवी संगठन आईकेएमजी, शाहजहांपुर के सौजन्य से सभी महिला बंदियों और उनके साथ रह रहे बच्चों को विभिन्न प्रकार की दैनिक उपयोग की सामग्री भेंट की गई। जिसमें कपड़े, श्रंगार सामग्री, खाद्य सामग्री, गर्मी से बचाव हेतु सीलिंग फैन,खिलौने,बच्चों के कपड़े, महिलाओं हेतु अन्तःवस्त्र, चप्पल आदि शामिल थे।
कारागार में निरुद्ध महिला, बच्चों व पुरुष बंदियों को समय-समय पर विभिन्न स्वयं सेवी संगठन व समाज सेवी संस्थाओं व कार्यकर्ताओं द्वारा कपड़े, जूते चप्पल, साबुन, तेल, टूथपेस्ट, महिलाओं हेतु श्रंगार प्रसाधन सामग्री, सैनेटरी नैपकिन, अन्तःवस्त्र, साड़ियां, सूट, फल,खाद्य पदार्थ आदि वितरित कराये जाते रहते हैं ताकि गरीब व जरूरत मंद बंदी परेशान हाल न रहें।
इसी कड़ी में आज आईकेएमजी संस्था की पदाधिकारीगण-
रजनी सेेठ,पूनम टंडन,किरण खन्ना,माला कपूर,प्राची कपूर,डिंपल टंडन,नीरू कपूर,आरती खन्ना,सिम्मी टंडन,मोनिका मेहरोत्रा,रागिनी टंडन,नीलम कपूर,वनिता कपूर,नुपुर खन्ना,करिश्मा टंडन,प्रिया सेठ ने कारागार पर पधार कर महिला बंदियों का मनोबल बढ़ाया। उन्हें तनाव व निराशा से दूर रह कर खुश होकर समय व्यतीत करने के लिए हौसलाअफजाई की।
आश्वासन दिया कि आपकी कारागार में रहते हुए दैनिक उपयोग की वस्तुओं की कमी नहीं होने देंगे। इस अवसर पर महिला बंदियों ने खुशी में स्वयं सेवी संगठन की पदाधिकारीगण का वाद्य यंत्र बजाकर गीत व नृत्य के साथ स्वागत किया। संगठन की महिला पदाधिकारीगण भी गीत व नृत्य में शामिल होकर महिला बंदियों का उत्साहवर्धन किया। सभी ने दैनिक उपयोग के सामान पाकर खुश होकर संगठन के पदाधिकारीगण का आभार व्यक्त किया।
