बुलंदशहर :आज दिनांक 16.04.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर के निर्देशन में जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण/अपराध व समस्त क्षेत्राधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में मुख्य चौराहों, बाजारों तथा मिश्रित आबादी/संवेदनशील/अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च/भ्रमण किया गया तथा आम जनमानस से अनुरोध किया गया कि शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें, साथ ही आमजन से वार्ता कर आपसी सद्धभाव/शांति एवं सोहार्द बनाये रखने की अपील की गयी तथा सोशल मीडिया एवं अफवाहों के सम्बन्ध में भी लोगो को सचेत/जागरुक किया जा रहा है।
