बुलंदशहर : आओ बचाए नीम नदी अभियान हुआ तेज भारतीय किसान संघ के युवा जिला प्रमुख ठाकुर शिव कुमार गौड़ के नेतृत्व में नीम नदी पर श्रमदान का कार्य चलाया जा रहा है यह कार्य गिनौरा नंगली मैं पिछले 5 दिनों से लगातार भारतीय किसान संघ के द्वारा नीम नदी को पुनर्जीवित करने के लिए और किसानों को जागृत करने के लिए ताकि जहां से नीम नदी होकर गुजरती है वहाँ पर पानी का जलस्तर बना रहे और किसानों को पानी की समस्या का सामना करना नही पड़ेगा श्रमदान के कार्य में ठाकुर शिव कुमार गौड़ जिला युवा प्रमुख सतपाल राघव सुनील कुमार हल्लन सिंह रामभूल शर्मा धर्मेंद्र जितेंद्र राघव कालीचरन सदस्य भारतीय किसान संघ शामिल रहे।
