- बाबू बनारसी दास के सम्मान में कांग्रेस का कलेक्ट्रेट तक हल्ला बोल, नाम बदलने पर आंदोलन की चेतावनी
बुलंदशहर । पूर्व मुख्यमंत्री बाबू बनारसी दास के नाम से बने जिला अस्पताल का नाम बदलने की सुगबुगाहट के बीच शनिवार को कांग्रेस नेताओं ने कलेक्ट्रेट तक हल्ला बोल किया और मार्च निकालकर आंदोलन की चेतावनी दी । कांग्रेस ने सीएम के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा । ज्ञापन में सीएम योगी से बाबू बनारसीदास के नाम से खिलवाड़ न करने और जिला अस्पताल का नाम उन्ही के नाम से रहने की मांग की है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ठाकुर राकेश भाटी ने कहा कि बाबू बनारसी दास स्वतंत्रता संग्राम के जुझारू सेनानी रहे 1946 से बुलंदशहर की विभिन्न विधानसभा सीटों पर विधायक रहे उत्तर प्रदेश सरकार में डिप्टी मिनिस्टर और 1962 में मंत्री भी रहे बाद में वह उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष भी रहे राज्यसभा सदस्य प्रोटेम स्पीकर राज्यसभा रहे बुलंदशहर से सन 1983 में लोकसभा सांसद रहे । उन्होने कहा कि एक समय था जब जनपद बुलंदशहर की पहचान बाबू बनारसी दास जी से जुड़ चुकी थी और 8 दशक तक निरंतर वह आम जनमानस के मन और मस्तिष्क पर अपना प्रभाव छोड़ चुके थे।
बुलंदशहर जिले में भारी संख्या में उन्होंने खेती की सिंचाई हेतु ट्यूबवेल लगवाई जिस कारण जनपद बुलंदशहर उत्तर प्रदेश में नंबर वन बन सका सहकारी कताई मिल खुर्जा पॉटरी उद्योग सिकंदराबाद इंडस्ट्रियल एरिया की देन है। बनारसी दास जी के त्याग और बलिदान से बुलंदशहर को दिए गए योगदान को आधार मानते हुए उनकी मृत्यु के बाद 1985 में उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री एनडी तिवारी ने बुलंदशहर जिला अस्पताल का नाम बाबू बनारसी दास राजकीय चिकित्सालय कर दिया था । वर्तमान प्रदेश सरकार जनपद बुलंदशहर में मेडिकल कॉलेज का निर्माण करा रही है, जिसका नाम कल्याण सिंह मेडिकल कॉलेज रखा गया है यह बहुत खुशी की बात है कि बुलंदशहर की चिकित्सा शिक्षा में सुधार होगा लेकिन यह आपत्तिजनक है कि मेडिकल कॉलेज के साथ जो अस्पताल बनेगा, प्रदेश सरकार उसका अलग से निर्माण कार्य नहीं करा रही है बल्कि जनपद बुलंदशहर के जिला राजकीय चिकित्सालय जो बाबू बनारसी दास जिला चिकित्सालय पहले से है का नाम बदलकर कल्याण सिंह मेडिकल कालेज के एक हिस्से के रूप में जोड़ रही है जो घोर आपत्तिजनक है।
पूर्व विधायक प्रत्याशी, युवा जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान एडवोकेट ने कहा कि योगी सरकार और भाजपा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू बनारसी दास जी का अपमान कर रही है जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नाम बदलना बुलंदशहर के साथ साथ वैश्य समाज का भी अपमान है ।
पूर्व जिलाध्यक्ष टुककीमल खटीक, सुभाष गांधी ने कहा कि अगर पूर्व सीएम बाबू बनारसी दास के नाम के अस्पताल को बदला तो बुलंदशहर जिले के लोग भाजपा और योगी सरकार को सबक सिखाएंगे । उन्होंने कहा कि हर स्तर पर विरोध किया जाएगा।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राकेश भाटी, हर्पित अग्रवाल, पूर्व विधायक प्रत्याशी जियाउर्रहमान, पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष गांधी, टुककीमल खटीक, श्योपाल सिंह, डॉ शुजात अली, राहुल गोविल, मुनीर अकबर, डॉ शखावत, सगीर अहमद, शिवकुमार शर्मा, दानिश कुरैशी, राजा भैया, नितिन भटनागर, रहमत अली, कृष्ण मोहन सोलंकी, शशिभूषण शर्मा, नवीन शर्मा, मदन चौहान, राहुल शर्मा, दिनेश पंडित आदि मौजूद रहे।
