बुलंदशहर : आज भारत के संविधान निर्माता, भारत रत्न, दलितों,वंचितों, शोषितों की आवाज, भारत के पहले कानून मंत्री बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर ग्राम पंचायत कमालपुर के पंचायत भवन मे प्रधान पुत्र शानू चौधरी व ग्राम वासियो ने बाबा साहब की 132 वीं जयंती धूम धाम से मनाई प्रधान शानू चौधरी व ग्राम वासियो ने बाबा साहब के चित्र पर माला अर्पण कर पुष्प अर्पित किये और बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के बताये रास्तो पर चलने की शपथ ली शानू चौधरी ने मिठाई बाट कर जयंती को धूम धाम से मनाया इस अवसर पर प्रधान शानू चौधरी मोहम्मद उमर कफील अहमद पंचायत सहायक शहनुमा चरण सिंह ज़ैद ताहिर ज़ियान नदीम सतपाल दिनेश आदि लोग मौजूद रहे ।
