अपना शहर

कोरोना का बढ़ता खतरा स्वास्थ्य विभाग में अजब-गजब नजारा

  • कोरोना से लडने की हो रही है कयावद कोरोना वैक्सीन अस्पतालों से नदारद
  • कोविसील्ड अरसे से गायब बूस्टर डोज अधर में

औरंगाबाद (राजेन्द्र अग्रवाल) : स्वास्थ्य विभाग में अजब-गजब नजारा देखने में आ रहा है। एक ओर कोरोना के बढ़ते खतरे से आगाह किया जा रहा है मार्क ड्रिल का नाटक कर व्यवस्था की जांच पड़ताल की जा रही है वहीं दूसरी ओर औरंगाबाद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखावटी में बूस्टर डोज लगवाने पहुंच रहे लोगों को कोविसील्ड वैक्सीन ना होने की बात कहकर बिना वैक्सिनेशन किये वापस लौटाया जा रहा है। किसी को भी समझ नहीं आ रहा है कि कोरोना से आखिर बचाव किया कैसे जायेगा जब बूस्टर डोज लगवाने की व्यवस्था ही नदारद है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ हरेंद्र सिंह ने बताया कि डिमांड भेजी हुई है कोविसील्ड वैक्सीन उपलब्ध नहीं है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वी के सिंह ने बताया कि कोविसील्ड वैक्सीन पूरे प्रदेश में ही उपलब्ध नहीं है। बूस्टर डोज किसी भी वैक्सीन की लगवाई जा सकती है। जबकि पूर्व में स्वयं स्वास्थ्य विभाग का ही कहना था कि एक व्यक्ति ने जो वैक्सीन पहले लगवाई है आगे भी वही वैक्सीन लगेगी कोई दूसरी वैक्सीन नहीं लग सकती है।

Loading

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *