बुलंदशहर : जिले के थाना कोतवाली सिकंदराबाद की पुलिस चौकी खुर्जा गेट क्षेत्र के चोला रोड पर स्थित ग्राम हमीदपुर के निकट नाले में एक महिला का शव बरामद हुआ था, पोस्टमार्टम के 4 दिन बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो पाने के कारण स्थानीय पुलिस की सूचना पर हमारी संस्था “राष्ट्र चेतना मिशन” की टीम ने भूतेश्वर श्मशान घाट पर विधिवत अन्तिम संस्कार किया।
इस पुण्य कार्य में पुलिस कांस्टेबल नीरज तोमर और कांस्टेबल सविता देवी सहित राष्ट्र चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमन्त सिंह, आचार्य कृष्ण मिश्रा, विकास सिंह, रवि पाल, भूपेश कुमार सिंह, जय भगवान सिंह, शुभ शर्मा आदि सम्मिलित रहे।
