बुलंदशहर : आज दिनांक 12.04.2023 को आगामी पर्व बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर कानून, शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं इस अवसर पर निकलने वाले जुलूस को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए खुर्जा क्षेत्र में जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने जुलूस मार्गो/स्थलों का भृमण करते हुए जायजा लिया गया।
इस मौके पर जुलूस निकालने वाली समिति के सदस्य तथा समाज के वरिष्ठ नागरिको से पूर्व में निकाले गये जुलूसों के बारे में जानकारी ली गयी उन्होने कहा कि यदि कोई शांति भंग करने के प्रयास करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दी जाए।
उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी खुर्जा को निर्देशित किया गया कि जुलूस को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए पर्याप्त संख्या में नामवार ड्यूटी लगाई जाए।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री बजरंगबली चौरसिया, एसडीएम खुर्जा राकेश कुमार, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
