बुलंदशहर : हर वर्ष की तरह इस बार भी सामाजिक संस्था राष्ट्र चेतना मिशन के कार्यकर्ताओं ने शहर के अलग अलग स्थानों पर बनीं झुग्गी झोपड़ियों में जाकर अभावग्रस्त परिवारों के साथ दीपावली मनाई और उन्हें मिठाई, दीपक और बच्चों को खिलौने व उपहार वितरित कर शुभकामनाएं दीं।राष्ट्र चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमन्त सिंह के नेतृत्व में संस्था के दर्जनों कार्यकर्ता सबसे पहले अनूपशहर बस स्टैंड के निकट स्थित झुग्गी बस्ती में पहुंचे। जहां बच्चों को अपने हाथों से मिठाई खिलाकर और उपहार भेंट कर उनके हंसते खिलखिलाते चेहरों के साथ दीपावली का आनंद लिया। बस्ती के सभी झुग्गीवासियों को मिठाई का डिब्बा, 50 दीपक व रुई बत्ती, आधा लीटर तेल तथा 1 मोमबत्ती पैकेट, बिस्कुट, चॉकलेट आदि गिफ्ट पैक बांटे गए। साथ ही मनपसन्द खिलौने पाकर सैकड़ों बच्चे भी खिलखिला उठे।इसी तरह नगर के नई मंडी रोड, मोहन कुटी बाईपास रोड, विकास भवन के निकट, रोडवेज बस स्टैंड आदि क्षेत्रों में बसे अनेक निर्धन व अभावग्रस्त परिवारों को सोमवार देर शाम तक उपहार सामग्री का वितरण कर दीपावली की बधाई दी।मिष्ठान एवं अन्य उपहार प्राप्त कर 250 से अधिक परिवारों ने संस्था के सेवा एवं सहायता कार्यों की सराहना करते हुए सभी कार्यकर्ताओं को हृदय से आभार व्यक्त किया।राष्ट्र चेतना मिशन के विशेष वार्षिक आयोजन में संगठन के अध्यक्ष हेमन्त सिंह, रामानुज पॉटरी संचालक पंकज गुप्ता, गौरव गर्ग, मूलचंद गोयल, राजीव सिंघल, आचार्य कृष्ण मिश्रा, विकास सिंह, देवेश शर्मा, निशान्त जादौन, उमाशंकर, अरुण राजपूत, न्यू गुप्ता, हेमन्त गुप्ता, लकी शर्मा, तुषार सिंघल, भानु सिंघल, शरद शर्मा, आदि सम्मिलित रहे।

Spread the love