- भाजपा की टिकट के लिए लगी टिकटार्थियो की लम्बी लाइन
शिकारपुर : नगर पालिका की कुर्सी पर काबिज होने के लिए सत्तारूढ भाजपा छटपटा रही है रूट से लेकर बूथ तक तैयारी का खाका खींचा जा रहा है दावेदारों में निकाय चुनाव को लेकर दिल्ली और लखनऊ के लिए दौड़ शुरू हो गई है .
वहीं, 2017 में बसपा प्रत्याशी ने नगर पालिका अध्यक्ष पद की सीट पर कब्जा किया था नगर पालिका पर कब्जे के लिए यूं तो है सभी दल अपनी-अपनी तरह से प्रयासों में जुटे है लेकिन भारतीय जनता पार्टी के अन्दर कुछ अलग ही तरह की हलचल है .
लगभग 25 वार्डों वाली नगर पालिका पर पिछली बार बहुजन समाज पार्टी का कब्जा रहा था लिहाजा भाजपा इस बार किसी भी स्थिति तरह से इसकी पुनरावृत्ति नहीं होने देना चाहती मतदाताओं वाली पालिका में कमल खिलाने के लिए बेताब है जिसके चलते पार्टी प्रत्याशी के चुनाव के लिए बेहद सामंजस्य से करना चाहती है ताकि वह अपनी पार्टी के बेहतर प्रत्याशी एवं और पूर्व बसपा की इंटी इनकंबेंसी का हवाला देकर पार्टी की जीत सुनिश्चित कर सके भाजपाई चुनावी पंडित भी अपनी पार्टी की बयार बताकर पार्टी की टिकट को ही जीत गारंटी बता चुके है .
भाजपा में तमाम दावेदारों ने लखनऊ-दिल्ली की दौड़ शुरू कर दी गए है टिकट के लिए सबसे ज्यादा लम्बी से सूची भाजपा में ही है 2017 में शिकारपुर नगर पालिका अध्यक्ष पद की ही सीट पर भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था बसपा से चुनाव लड़ी फूलवती राना, ने भाजपा प्रत्याशी लता मधुर को करीब 500-600 से वोटों से हराया था भाजपा इस सीट को हर हाल में जीतने की कवायद में जुटी है पालिका अध्यक्ष पद के दावेदारों की लम्बी सूची है ऐसे में सभी दावेदारों ने लखनऊ से दिल्ली सिफारिश लगाना शुरू कर दिया है।
