केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण बढ़ती मंहगाई, पूंजीपतियों को सरकारी खजाने को लूटाकर देश की जनता त्रस्त होने को लेकर कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश भाटी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
बुलंदशहर : आज प्रदेश के सभी जनपदों में कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर अडानी ग्रुप के घोटालों और बढ़ती मंहगाई को लेकर किया प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन-इसी क्रम में बुलंदशहर कांग्रेस कार्यालय पर भी कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश भाटी ने भी की प्रेस कॉन्फ्रेंस।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में राकेश भाटी ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण आज देश में मंहगाई चरम सीमा पर है आम आदमी का जीना मुहाल हो गया है बेरोजगारी व कुशासन के कारण आम जनमानस भाजपा से त्रस्त है।
एक जिम्मेदार विपक्षी पार्टी होने के कारण कांग्रेस पार्टी भाजपा से पूछती सवाल है और भाजपा सरकार सब कुछ अनदेखा कर अपने विशेष मित्रो पर मेहरबान है।और खुलकर उन पर खजाना लुटा रही है।
अडानी ग्रुप के महा घोटाला सार्वजनिक होने के बाद भी केंद्र सरकार खामोश है।
अडानी ग्रुप को लेकर कांग्रेसियों ने मोदी सरकार पर जमकर साधा निशाना
आज प्रदेश भर में कांग्रेसियों ने प्रेस वार्ता कर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है कांग्रेसियों का कहना है कि देश में महंगाई बेरोजगारी बढ़ रही है और मोदी सरकार अपने नजदीकी पूंजी पतियों को और बढ़ावा दे रही हैं उनको ही फायदा पहुंचा रहे हैं।
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बुलंदशहर ठाकुर राकेश भाटी का कहना है कि मोदी सरकार ने राहुल गांधी के सवालों को और कांग्रेसी अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे के भाषण के अंशों को बेशक संसदीय कार्यवाही से हटा दिया हो लेकिन भारत के लोग सब देख रहे हैं कि संसद में क्या हो रहा है लोग जानना चाहते हैं कि सरकार संसदीय भाषणों का स्तर गिराने की कोशिश क्यों कर रही है और प्रधानमंत्री संसद में प्रासंगिक सवालों के जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं।
ताकि देशवासी जानना चाहते हैं कि कैसे एक संदेश शाख वाला समूह जिसमें टैक्स हैवन देशों से संचालित विदेशी सेल कंपनियों से संबंधों का आरोप है भारत की संपत्तियों पर एक आधिपत्य स्थापित कर रहा है और इस सब पर सरकारी एजेंसी है या तो कोई कार्रवाई नहीं कर रही है या इन संदेश शाख गतिविधियों को ही सुगम बनाने में जुटी है भारत के लोग बहुत बुद्धिमान हैं और मोदी और उनके मित्र पूंजी पतियों के बीच संपूर्ण पारस्परिक तालमेल को समझ सकते हैं। वह जानना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री ने एक मित्र पूंजीपति को विश्व के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बनाने में मदद क्योंकि और वह इस गंभीर अंतरराष्ट्रीय खुलासे पर चुप क्यों हैं।
बताया कि प्रधानमंत्री ने सत्ता में आने से पहले काला धन भारत वापस लाने और हर नागरिक के बैंक खाते में 15 से बीस लाख रुपए डालने का वादा किया था लेकिन आज की कड़वी सच्चाई इसके बिलकुल विपरीत है स्वीटजरलैंड के केंद्रीय बैंक के पिछले वार्षिक डेटा के मुताबिक 2021 में स्विस बैंकों में जमा भारतीय व्यक्तियों और कंपनियों का पैसा 14 वर्षों से उच्चतम स्तर 3 पॉइंट 83 बिलियन स्विस्मैक्स 30 पॉइंट 500 करोड रुपए से अधिक पर पहुंच गया है।
कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने कई बार भ्रष्टाचार से लड़ने में अपने निष्ठा और नियत की बातें की है लेकिन उनके करीबी मित्र को ऐसे अवैध कार्यों में लिप्त रहे हैं जो आमतौर पर माफिया आतंकी और शत्रु देश में रहते हैं। और कहा कि अडानी समूह के खिलाफ स्टॉक में हेर फेर के आरोप के सार्वजनिक होने के बाद शेयर की कीमतों में गिरावट से उन लाखों निवेशकों को नुकसान पहुंचा जिन्होंने कृत्रिम रूप से बढ़ी हुई कीमत पर अडानी समूह के शेयरों में निवेश किया था 24 जनवरी और 15 फरवरी 2023 के बीच अडानी समूह के शेयरो के मूल्य में करोड़ों रुपए की गिरावट आई।
हवाई अड्डा अडानी समूह बहुत ही कम समय में भारत के हवाई अड्डों का सबसे बड़ा संचालक बन गया है इसने 2019 में 6 मै से 6 हवाई अड्डों के संचालन की अनुमति सरकार से प्राप्त कर ली। आज प्रदेश योगी सरकार वित्त मंत्री द्वारा सदन में पेश किए जा रहे रहे आम बजट को लेकर बोले जिला अध्यक्ष कहा अगर बेरोजगारी कम होती है युवाओं के लिए रोजगार मिलता है किसानों के लिए ऋण माफी बिजली माफी होती है महंगाई कम होती है तो हम योगी सरकार के सदन में पेश किए जा रहे आम बजट का सम्मान करते हैं।
इस मौके पर मनीष चतुर्वेदी, मोईन ख़ान, डॉ सुजात अली, रवि वर्मा,विमलेश बाल्मीकि, अनिल शर्मा, काज़िम ख़ान, आदि सहित दर्जनों कांग्रेसी मौजूद रहे।
