- कयास: शोएब मेवाती की दावेदारी पर चौपाल पर चर्चा, ठोकेंगे ताल
बुलंदशहर। निकाय चुनावों का बिगुल बज चुका है। आचार सहिंता लागू हो चुकी है। चुनाव की तारीख तय होने के बाद चुनाव में अपनी किस्मत की बाजी लगाने वाले सभी उम्मीदवार अपनी मजबूती पेश करने में जुटे हैं।
गुलावठी नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान अध्यक्ष काले खां कुरैशी समेत कई नए चेहरे सामने आ रहे हैं। जिनमें सबसे युवा और शिक्षित उम्मीदवार प्रमुख समाजसेवी शोएब मेवाती को माना जा रहा है।
हालांकि पिछले दो बार से काले खां लगातार नपा अध्यक्ष पद पर बने हुए हैं। उनका दस वर्ष का कार्यकाल सफल रहा है।
हालांकि अभी कई विकास कार्य लंबित हैं। जो नए अध्यक्ष के कार्यकाल में संभव हैं। सभी उम्मीदवारों का दावा है कि अगर इस बार उन्हें मौका मिला तो वह सभी कार्य पूर्ण कर देंगे।
इस बार चुनावी चर्चा में युवा और शिक्षित उम्मीदवार प्रमुख समाजसेवी शोएब मेवाती को देखा जा रहा है। नगर की तमाम चौपालों पर गर्मजोशी से उनके नाम की चर्चाएं भी तेजी से हो रही हैं। जिसको लेकर कयास लगाए जा रहे हैं, कि इस बार शोएब मेवाती अपना जलवा साबित कर सकते हैं।
शोएब मेवाती हर वर्ग के लोगों की सेवा में निस्वार्थ होकर दिन और रात जुटे हैं। जबरदस्त घमासान के बिच अबकी बार गुलावठी नपा चुनाव दिलचस्प रहेगा। देखना होगा गुलावठी नगर पालिका अध्यक्ष पद का ताज किसके सिर सजेगा।
