• व्यापारियों को सुरक्षा की दृष्टिगत किया जागरूक
  • बाजार में व्यापारी दुकानों के बाहर न करें अतिक्रमण

छतारी : शुक्रवार की शाम को थाना प्रांगण में आगामी त्यौहार के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजन किया गया। आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए शिकारपुर एसडीएम दीपक कुमार पाल ने व्यापारियों, ग्राम प्रधान सहित संभ्रांत लोगों के साथ बैठक की है। शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए शिकारपुर एसडीएम दीपक कुमार पाल में कहा कि दीपावली की त्योहार पर अवैध पटाखों से बचें की सलाह दी। इस दौरान उन्होंने गांव के संभ्रांत लोगों से वार्ता भी की है। उसी दौरान एसडीएम दीपक कुमार ने ग्राम प्रधानों से अपील करते हुए कहा कि गांव गांव में किसानों को पराली ने लगाने के लिए जागरुक करें। शांति समिति को बैठक को संबोधित करते हुए सीओ शोभित कुमार ने कहा कि दीपावली के त्यौहार पर क्षेत्र में पुलिस गस्त बढ़ाई जाएगी। कस्बा में दीपावली के त्यौहार को देखते हुए पुलिस बल को तैनात किया जाएगा। दीपावली के त्योहार पर उत्पात मचाया तो कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर एसएसआई तारा सिंह, चेयरमैन हाजी सलीम, प्रहलाद सिंह, विशंभर दयाल, विमल कुमार राघव, विनोद कुमार, विमल कुमार कुशवाह, सचिन पंडित, योगेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Spread the love