- कब्जे से चोरी के आभूषण कीमत करीब तीन लाख रूपये व घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद
शिकारपुर : नगर में तलाश वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत शिकारपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कस्बा शिकारपुर में धर्म कांटे के सामने से एक शातिर महिला चोर को चोरी के आभूषण व धटना में प्रयुक्त स्कूटी आदि सहित गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्ता की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना शिकारपुर पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्ता को न्यायलय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्ता का नाम पता खुशबू पुत्री अशोक निवासी शास्त्री नगर राम बिहार थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर है।
बरामदगी चोरी का सामान एक अंगूठी पीली धातु, एक चैन पीली धातु एक गले का हार, एक जोड़ी कानों के टॉस, एक सिक्का, एक खिलौना, तीन जोडी पाजेब, छ नग बिछुवे, दो कड़े बच्चे के पैर के, एक स्कूटी नं0-UP-138A-8167 घटना में प्रयुक्त गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा दिनांक 03/04/2023 को थाना शिकारपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम बरोली में एक मकान चोरी की घटना कारित की गयी थी।
जिसके सम्बन्ध में थाना शिकारपुर पर 110/23 धारा 380 भादवि पंजीकृत है गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम कोतवाली प्रभारी निरीक्षक, एस आई इरफान अली, सोहनपाल शर्मा, राजेन्द्र सिंह, कुलदीप चौधरी, राहुल वशिष्ठ, सुनील कुमार, प्रियांशु चौधरी, ।
