अपना शहर

जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में हुई सम्पन्न

बुलंदशहर : आज दिनांक 08.04.2023 को आहूत जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में 55 मा० सदस्यगण उपस्थित रहे। जिसमें सभी मा० सदस्यों द्वारा नवनियुक्त अपर मुख्य अधिकारी, धर्मजीत का स्वागत किया गया। तथा उनके कार्य की प्रशंसा जिलापंचायत अध्यक्ष डाॅ अतुंल तेवतिया द्वारा की गयी। संचालन कर रहे अपर मुख्य अधिकारी द्वारा बिन्दुवार ऐजेण्डा से सदन को अवगत कराया। जिसमें सदन द्वारा गत बैठक दिनांक 09.09.2022 के कार्यवृत्त की सर्वसम्मति से पुष्टि की गयी।

सदन द्वारा संशोधित बजट वर्ष 2022-23 के साथ-साथ मूल बजट वर्ष 2023-24 को भी सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया।
मा० सदन द्वारा जनसुनवाई (आई०जी०आर०एस० पोर्टल) व अन्य माध्यमों से प्राप्त प्रस्तावों को अस्वीकृत करते हुए वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु पंचम राज्य वित्त आयोग एवं 15वाँ केन्द्रीय वित्त आयोग (टाइड/अनटाइड ) के अन्तर्गत प्राप्त होने वाली धनराशि के सापेक्ष सदन में उपस्थित सदस्यों प्राप्त प्रस्तावों की कार्य योजना एवं ग्रामीण क्षेत्रान्तर्गत हाईमास्ट लाईट, शमशान स्थलों पर लाईट, मैंन रोड व मुख्य स्थलों पर यात्री शेड का निर्माण व तालाबों को किसी निजी संस्था को बिना किसी व्यय के रख-रखाव हेतु दिये जाना सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया।

अंसारी रोड स्थित जिला पंचायत की सम्पत्ति (गाटा संख्या – 1180) पर आय के स्रोत बढ़ाने के उद्देश्य से व्यवसायिक कॉम्पलैक्स का निर्माण कराने हेतु शासन द्वारा चयनित आर्किटेक्ट/फर्म से प्रोजेक्ट (मानचित्र) तैयार कराकर शासन से अनुमति प्राप्त करने हेतु प्रस्ताव प्रेषित किया जाना सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया। सदन में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा जनपद के विकास हेतु सदैव तत्पर रहने के लिए एवं सदस्यों की क्षेत्रीय समस्याओं का तुरन्त समाधान कराने के लिए अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया गया।

सदन में उपस्थित सांसदगण, विधायकगण एवं उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए बैठक समाप्ति की घोषणा की गयी।

Loading

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *