अनूपशहर, संवाददाता : यूपी पीसीएस परीक्षा में नगर की बेटी नम्रता ने प्रथम प्रयास में प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त कर डिप्टी कलेक्टर पद पर चयन हुआ है। जिससे नम्रता के घर खुशी का माहौल है। रिश्तेदारों के अलावा जनप्रतिनिधियों, क्षेत्र के गणमान्य लोगों द्वारा नम्रता को उसकी कामयाबी पर बधाई देने का शिलशिला जारी है।
नगर की बेटी नम्रता सिंह का यूपी पीसीएस में तीसरी रैंक हासिल कर पूरे प्रदेश में छोटी काशी का नाम रोशन किया है। देर सायं यूपी पीसीएस का परिणाम आने के बाद नम्रता के घर देर रात तक बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। दूसरे दिन डिप्टी कलेक्टर बनी नम्रता प्रतिदिन की भांति सुबह उठकर स्नान व पूजा, पाठ कर ईश्वर को कामयाबी दिलाने के लिए धन्यवाद दिया।
सुबह से ही बधाई देने वालों में क्षेत्रीय विधायक संजय शर्मा, डिबाई विधायक सीपी सिंह ने नम्रता के घर पहुंच नम्रता व उसके माता डा. चंद्रावती, पिता डा. सुरेश सिंह को बधाई देकर मिठाई खिलाई। सरल व सौम्य स्वभाव की नम्रता सभी बधाई देने वालों के साथ मिलकर खुशियां मनाने में व्यस्त है।
अपनी इस कामयाबी को माता पिता, गुरुजनो का आशीर्वाद मानती है। उन्होंने यूपी पीसीएस व अन्य परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बच्चों से आह्वान किया है कि किसी भी परीक्षा की तैयारी करते समय कई प्रकार की परेशानियां व कठिनाइयां सामने आती हैं, किंतु इन सभी को अपने ऊपर हावी नहीं होने देना चाहिए। सभी को पीछे छोड़ कर सफलता का लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ना चाहिए।
उन्होंने बताया वह काफी सालों से यूपीएससी की तैयारी कर रही थी, जिसमें वह इंटरव्यू तक पहुंची और कुछ ही नंबरों से उनका यूपीएससी में चयन नहीं हो पाया। यूपी पीसीएस में उनका पहला प्रयास था। जिसमें उन्होंने तीसरी रैंक प्राप्त करने का गौरव मिला।
