अपना शहर

करन हत्याकांड का सफल अनावरण,घटना में संलिप्त 02 अभियुक्त आलाकत्ल सहित गिरफ्तार

डिबाई (पवन शर्मा) क्षेत्र में 05-04-2023 थाना रामघाट क्षेत्रान्तर्गत जंगल रामघाट में एक अर्द्ध जला हुआ शव मिला था जिसकी पहचान करन पुत्र देवेन्द्र निवासी ग्राम व थाना रामघाट जनपद बुलन्दशहर के रुप मे हुई थी। जिसके सम्बन्ध में मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर थाना रामघाट पर मुअसं- 29/23 धारा 302 भादवि पंजीकृत किया गया।

उक्त घटना के क्रम में थाना रामघाट पुलिस द्वारा आज दिनांक 07-04-2023 को 02 अभियुक्तों को फौजी चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तों की निशांदेही पर आलाकत्ल नाड़ा व डंडा बरामद किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता गुलाब सिंह पुत्र धर्मपाल केवट निवासी ग्राम व थाना रामघाट जनपद बुलन्दशहर और नारायण पुत्र रामकुमार उर्फ नौरा भिण्डी निवासी उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा पूछताछ पर बताया कि वे तीनों दोस्त थे।

दिनांक 04-04-2023 को तीनों दोस्त जंगल ग्राम रामघाट में शराब पी रहे थे कि तभी करन का गिलास नीचे गिर गया जिससे वह गाली-गलौच करने लगा। इसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हो गया तभी गुलाब ने पास में पड़ा डंडा करन के सिर पर मार दिया जिससे वह जमीन पर गिर गया फिर नारायण ने करन के पैर दबौच लिये और गुलाब ने अपने पहने पाजामे से नाड़ा निकालकर करन की गला दबाकर हत्या कर दी।

गुलाब ने अपने कपड़े निकालकर उसके पैरों पर डालकर आग लगा दी। अभियुक्त गुलाब गुमराह करने के लिए मृतक करन के परिजनों के साथ उसकी तलाश इधर-उधर कराता रहा।

गिरफ्तार करने वाली टीम लोकेश प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना रामघाट उ0नि0 दुर्वेश कुमार है0का0 जितेन्द्र, का0 अभिषेक कुमार, का0 सोनित कुमार सहित पुलिस प्रशासन मौजूद रहा।

Loading

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *