बुलंदशहर : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बालाजी जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया नितिन सोनी ने बताया कि बालाजी जन्म महोत्सव पिछले 40 वर्षों से सर्राफा बाजार के गंगा मंदिर में मनाया जा रहा है इस वर्ष भी बाबा के विशाल सोने के सिंगार के साथ हवन व सुंदरकांड कर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया कार्यक्रम मे गोविंद वर्मा मनमोहन वर्मा जगदीश वर्मा यश वर्मा शिवम वर्मा अनुज वर्मा दीपक वर्मा अंकुर वर्मा बीवी वर्मा आदि व बालाजी सेवा समिति का विशेष सहयोग रहे।
