भाजपा की सदस्यता लेने के लिए उमड़ी भीड़
बुलंदशहर : रविवार को कस्बा छतारी के मुख्य चौराहे पर शिविर लगाकर सैकड़ों लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई। भाजपा युवा नेता सचिन पंडित ने मौजूद लोगों को भाजपा सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।छतारी के खुर्जा रोड स्थित नगर पंचायत कार्यालय के निकट भाजपा सदस्यता अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के शुभारंभ वरिष्ठ भाजपा नेता मंगलसैन गुप्ता (पूर्व चेयरमैन), युवा भाजपा नेता सचिन पंडित ने संयुक्त रूप से लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाकर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंगलसैन गुप्ता ने लोगों को भाजपा सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, किसान सम्मान निधि, विभिन्न पेंशन आदि योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उसी दौरान सचिन पंडित ने भाजपा सरकार को युवाओं की हितैसी बताया है। इस मौके पर बनवारी लाल शर्मा, दुर्गेश अग्रवाल, हरपाल सूर्यवंशी, रुशान्त शर्मा, मणिक वार्ष्णेय, राज प्रधान, निखिल यादव, मनोज कुशवाहा, दीपक यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।