अपना शहर

थाना अगौता, बीबीनगर व औरंगाबाद पुलिस की संयुक्त रुप से शातिर लुटेरे से हुई मुठभेड़

  • क्रॉस फायरिंग में अभियुक्त घायलावस्था में गिरफ्तार, कब्जे से लूटे गये तीन जोड़ी कुण्डल (पीली धातु), अवैध असलाह, कारतूस व बाइक बरामद

बुलंदशहर : थाना अगौता पुलिस क्षेत्र में संदिग्ध वाहन/चैकिंग में मामूर थी तभी आरटी सैट द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना बीबीनगर पुलिस एक संदिग्ध बाइक सवार का पीछा कर रही है।

इस सूचना पर थाना अगौता पुलिस भैसरोली पुलिया के पास पहुंचकर संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चैकिंग करने लगी।

थोड़ी देर बाद एक बाइक तेजी से आती दिखाई दी जिसका पीछा बीबीनगर पुलिस द्वारा किया जा रहा था, जिसको रोकने का इशारा किया गया तो बाइक सवार द्वारा बाइक को तेजी से ग्राम खेड़ी की तरफ मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा जिसका पीछा अगौता व बीबीनगर पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से किया गया तभी बदमाश द्वारा सामने से औरंगाबाद पुलिस को आता देखकर बाइक को कच्चे बम्बे की तरफ मोड़ने का प्रयास किया गया तभी उसकी बाइक फिसलकर गिर गई।

खुद को घिरता देख बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने कि नियत से फायरिंग की गयी। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हुआ, जिसको गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार/घायल बदमाश की पहचान शकील पुत्र कमरुद्दीन निवासी लुहारी थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड़ के रुप में हुई हैं।

घायल बदमाश को उपचार हेतु सीएचसी अगौता में भर्ती कराया गया। बदमाश के कब्जे से लूटे गये 3 जोड़ी कुंडल (पीली धातु), अवैध असलहा, कारतूस व एक चोरी की बाइक बरामद हुई है।

Loading

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *