बुलंदशहर : आज ग्राम प्रधान आविदा बेगम व प्रधान पुत्र शानू चौधरी ने पंचायत भवन कमालपुर ब्लॉक बुलंदशहर मे विशेष कैम्प आयोजन किया जिसमे नई विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, वृद्धा पेंशन, बन्द पेंशन, नए राशन कार्ड, राशन कार्ड मे कटे यूनिट बढ़ना, किसान सम्मान निधी, आदि की समस्याओ का समाधान किया।
प्रधान शानू चौधरी ने बताया की पंचायत भवन कमालपुर मे ग्रामवासियो के लिए आज एक विशेष कैम्प का आयोजन किया गया था जिसमे नई पेंशन बंद पेंशन राशन कार्ड जे नए फार्म कटी हुई यूनिट बढ़ना आय प्रमाण पत्र जाति मूल निवास प्रमाण पत्र आदि सभी कार्यो के नए फार्म पंचायत भवन पर ही आन लाइन करा कर कर जमा किये व लोगो को आ रही समस्याओं का समाधान किया शानू चौधरी ने बताया की समय समय पर इस तरह के कैम्प लगा कर लोगो की समस्याओ का समाधान कराते रहते है । इस मौके पर सैकड़ो ग्रामीणों ने कैम्प मे हिस्सा लिया।
