- संविधान और लोकतंत्र की दुश्मन है मोदी सरकार, युवा कांग्रेस ने मशाल जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन
बुलंदशहर। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करने और मोदी सरकार द्वारा अडानी के घोटाले पर मौन रहने के खिलाफ छतारी में पूर्व विधायक प्रत्याशी जियाउर्रहमान एड. के नेतृत्व में युवा कांग्रेस ने मशाल जुलूस निकाला और जमकर नारेबाजी की । मोदी सरकार पर अडानी के लिए काम करने का आरोप लगाया । इस दौरान कांग्रेसियों द्वारा राहुल गांधी जिंदाबाद और ‘मैं भी राहुल, तू भी राहुल’ जैसे नारे लगाए गए।
लोगों को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और यूपी प्रभारी हेवरन कंसाना ने कहा कि केंद्र सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि जिस तरह साजिशें रचकर राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द की गई है, उससे जनता में भारी रोष पनपा हुआ है।
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की सफलता और लोगों के देश के आमजन के जुड़ाव से केंद्र सरकार सदमे में आ गई है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी शहीदों के परिवार से हैं, उनकी आवाज को केंद्र सरकार चाहकर भी दबा नहीं सकती है। उन्होंने कहा कि जब संसद में राहुल गांधी ने सवाल किया था कि अडानी जो कि दुनिया के अमीर व्यक्तियों मे 609 नंबर पर था, वह इतने कम समय में दूसरे नंबर पर कैसे पहुंच गया, उनके पास 20000 करोड़ की संपत्ति कहां से आ गई। केंद्र सरकार के पास राहुल गांधी के सवाल का कोई जवाब नहीं था, इस प्रकरण से भयभीत होकर केंद्र सरकार ने राहुल गांधी के खिलाफ षडय़ंत्र रचा।
शिकारपुर से पूर्व विधायक प्रत्याशी, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान एड ने कहा कि मोदी सरकार और प्रधानमंत्री मोदी अडानी के एजेंट के रूप में कार्य कर रहे हैं और जनता के रुपये को अडानी के खजाने में डाल रहे हैं । उन्होंने कहा कि अडानी के लाखों करोड़ ले घोटाले पर आरएसएस-भाजपा की चुप्पी मिलीभगत का प्रमाण है । जियाउर्रहमान ने कहा कि देश को अपने लहू से सींचने वाले गांधी परिवार के राहुल गांधी की षड्यंत्र से संसद से सदस्यता खत्म करना लोकतंत्र और संविधान से मोदी सरकार की दुश्मनी को दर्शाता है । उन्होने कहा कि राहुल गांधी किसान, नौजवान, गरीब, मजदूर और आमजन की आवाज हैं, उन्हें दबाने की कोशिश भाजपा का सफाया करेगी । उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे जनता भाजपा का सफाया करेगी ।
मशाल जुलूस में शिकारपुर से पूर्व विधायक प्रत्याशी जियाउर्रहमान एड, ब्लॉक अध्यक्ष डॉ शखावत, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस गौरांग देव चौहान, मथुरा प्रसाद, प्रदेश सचिव शिवम पंडित, मुनाज़िम सोनू, रतन भारद्वाज, कन्हैया लाल बाल्मीकि, नवदीप बुलन्दशहरिया, अरविंद कुमार, रिजवान खान, जावेद, अंसार, मुजीब, सुरेंद्र उपाध्याय, फिरोज, हसनैन, डॉ सुलतान सिंह, केसर, समद, कपिल, बबलू खान, गुड्डू खान, संदीप, किरनपाल, रामकुमार, इकरार खान, मौ रफीक, तालिब, आबिद खान, खालिद, दानिश, नीटू सिंह आदि मौजूद रहे।
