बुलंदशहर : आज हॉस्पिटल के मालिक बहादुर सिंह जी ने हनुमान जनमोत्सव व अपने (आरव ठाकुर) पोते के जन्मदिन के उपलक्ष्य में अपने सूर्या हॉस्पिटल पर भंडारे का आयोजन किया।
साथ में रहें जिला संयोजक दीपक प्रधान, भारतीय किसान यूनियन बलराज जिला अध्यक्ष हेमंत पंडित, शशिकांत, योगेश ठाकुर, मुकुल ठाकुर टीकम चंद शर्मा, राहुल शर्माआदि साथ में रहे।
