देश की एकता व अखंडता में सूफी संतों का अहम योगदान

admin

बुलंदशहर : आज देश को विकसित बनाने के लिए अल्पसंख्यक समाज को सूफी संतों से प्रेरणा लेनी चाहिए। उपरोक्त विचार अल्पसंख्यक आयोग उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अशफाक सैफी ने काला आम स्थित हजरत बाबा काले शाह रहमतुल्लाह अलैहे की दरगाह पर 57 में उर्स के मौके पर चादरपोशी करने के बाद मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि हमारा देश सूफी संतों का देश है।यहां कबीरदास,तुलसीदास, ख्वाजा गरीब नवाज, हज़रत निजामुद्दीन जैसे सूफी संतों ने जन्म लिया और उन्हीं से प्रेरणा लेकर हमारे देश का हिन्दू मुस्लिम समाज अपने वतन को एकता अखंडता के सूत्र में बांधे हुए है। तथा हिंदू मुस्लिम एकजुट होकर देश को विकसित मार्ग पर ले जाने का कार्य कर रहे हैं ।अशफाक सैफी ने कहा कि वह दिन दूर नहीं है जब हमारा प्यारा भारत दुनिया का नेतृत्व करेगा और विश्व गुरु कहलायेगा उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार अल्पसंख्यकों के लिए निरंतर अनेको योजनाओं को चलकर उनके उत्थान का प्रयास कर रही है।और समस्त अल्पसंख्यक समुदाय बिना किसी भेदभाव के योजनाओं का लाभ उठा रहा है।इस अवसर पर आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी ,नदीम अख़्तर, कदीम आलम एडवोकेट का दरगाह के सज्जादानशीन हाजी मौहम्मद यामीन ने सूफी लोगों के साथ पगड़ी बांध कर व फूल माला पहनाकर स्वागत किया।इस मौके पर सभी हाजरीन ने फातिहा पढ़कर देश में अमन व शान्ति के लिए दुआ की । इस अवसर पर नदीम अख़्तर सदस्य उर्दू एकेडमी, कदीम आलम क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा, तनवीर चौहान जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा, मौलाना हमीदुल्ला, सूफी शुहेब कादरी,सूफी शकील अहमद,आशू गाजी, काशिफ अफजाल, सूफी रिहान साबरी, सूफी अजरूद्दीन साबरी, रिहाना परवीन, इब्राहिम अब्बासी, तंजीम अंसारी, प्रधान तफसीर ,हाजी अफसार आदि

Spread the love

Leave a Comment