अपना शहर

पुलिस ने भीमपुर दोराहे पर सुरक्षा के मद्देनजर चलाया सघन चैकिंग अभियान,बिना हेलमेट,तीन सवारी बैठाकर यात्रा वाले लोगों के काटे चालान

भीमपुर : चोराहे पर टूव्हीलर वाहनों की सघन चैकिंग दौलतपुर चौकी पुलिस ने की जिसमें संदिग्ध लोगों की तलाशी अभियान चलाया गया और बिना हेलमेट व तीन सवारियों को बिठाकर आवागमन करने वाले के चालान काटे।

दौलतपुर चौकी इंचार्ज अमित कुमार ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से अभियान चलाया जा रहा है जिसमें बिना हेलमेट पहने व तीन सवारियों को बैठाकर यात्रा करने वाले व्यक्तियों के चालान काटें जा रहें हैं और आगे भी चैकिंग जारी रहेगीं। चैकिंग के डर से बाइक सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया।

चैकिंग अभियान के दौरान हेड कास्टेबल नागसेन,का० शेखर कुमार,डा० लाखनसिंह,का० शिवम,का०सनी पवार एवं पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *