शिकारपुर : अहमदगढ़ में अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अहमदगढ़ पुलिस द्वारा देखरेख शान्ति व्यवस्था गश्त रोड़ चैकिंग संदिग्ध वाहन व एक व्यक्ति में सड़क पुख्ता रानी वाला चौराहा से बीस किलो 480 ग्राम डोडा पोस्त एवं एक अदद चाकू नाजायज व एक गाड़ी कार स्विफ्ट डिजायर UP 80 ET 3976 सीजशुदा अन्तर्गत धारा 207 एम वी एक्ट सहित एक युवक गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अहमदगढ़ पर 0078/2023, धारा 15 NDPS ACT व 4/25 ए. एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है गिरफ्तार अभियुक्तगण का का नाम व पता राजू पुत्र सुरेशचन्द्र निवासी ग्राम अन्नीनगला थाना को देहात जनपद एटा उम्र करीब 32 वर्ष बरामदगी दो बोरे डोडा 20.430 ग्राम व 50 ग्राम नमूना व एक चाकू नाजायज अभियुक्त गण के विरूद्ध पंजीकृत अभियोग मु.अ.सं. 0078/2023 धारा धारा 15 NDPS ACT व 4/25 ए. एक्ट गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के नाम अहमदगढ़ थानाध्यक्ष अतुल कुमार चौहान, एस आई अमित कुमार, एस आई शरद कुमार, हेमवीर सिंह, शशीकान्त, धर्मेन्द्र सिंह, पवन कुमार।
