शिकारपुर : नगर में हर वर्षों की भाँति इस वर्ष भी माँ भगवती इंटरनेशनल स्कूल एवं माँ भगवती इन्टर कॉलेज शिकारपुर में सत्र 2022-23 के कक्षा NC से XITH तक के सभी छात्र छात्राओ को परीक्षा फल वितरित किया गया एवं अपनी कक्षा में स्थान पाने वाले सभी छात्र छात्राओ को पुरुष्कर वितरित किए गए।
परीक्षाफल एवं पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम माँ भगवती इन्टरनेशनल स्कूल एवं माँ भगवती इन्टर कॉलेज में सम्पन्न हुआ सभी छात्र छात्राओ को परीक्षाफल एवं पुरुस्कार विद्यालय के प्रधानाचार्य के द्वारा दिये गए प्रधानाचार्य ने सभी मेधावी छात्र छात्राओ से और अधिक परिश्रम करने के लिए कहा साथ ही उन सभी छात्रों से जिन्होंने कोई स्थान प्राप्त नहीं किया है उनसे भी भविष्य में आगे बढ़ने के लिए आग्रह किया।
सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई विद्यालय के प्रबंधक अनिल कुमार सिंघल, एवं कपिल कुमार सिंघल, ने सभी विद्यार्थियों को भविष्य में अत्यधिक मेहनत करने हेतु ढेर सारी शुभकामनाएं दी सभी विद्यार्थियों पर माँ भगवती परिवार को गर्व है सभी विद्यार्थी बुद्धिमान एवं संस्कार वान बने यही विद्यालय का उद्देश्य है।
