बुलंदशहर : में श्री गंगा मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट के तत्वाधान में मंदिर के प्रांगण में चल रही रासलीला के भव्य मंचन आयोजन किया गया वृंदावन से पधारे कलाकारों ने रास लीलाओं के अलग-अलग झांकियां दिखाएं
बुलंदशहर कोतवाली नगर स्थित सर्राफा बाजार मैं श्री गंगा मंदिर में भव्य रासलीला का आयोजन किया गया है वृंदावन से पधारे 25 से ज्यादा कलाकारों ने रास लीलाओं में भगवान कृष्ण जन्म की लीला में की गई वही राधा कृष्ण की झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया शनिवार को रासलीला के दौरान भगवान कृष्ण की बाल लीलाएं शिक्षा ग्रहण की झांकी निकाली गई वही भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना आरती भी की गई
वृंदावन से पधारे रासलीला कमेटी के अध्यक्ष मनमोहन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह 4 दिन रासलीला चलेंगी जिसमें भगवान की जन्म से कंस वध तक रासलीला की जाएंगे रासलीला देखने आए लोगों बाल लीलाओं को देखक आनंद विभोर हो गए यह कार्यक्रमकार्ष्णि प्रदीप कुमार गोयल के संचालन में शनिवार 1 अप्रैल 2023 को शाम 7:00 बजे प्रारंभ हुआ इसके मुख्य अतिथि बृजमोहन अग्रवाल निवर्तमान चेयरमैन मनोज गर्ग जी डॉ एसके गोयल अध्यक्ष डॉक्टर सुधीर अग्रवाल रहे जिसमें सैकड़ों भक्तों ने रासलीला का आनंद लिया जय श्री कृष्णा यह कार्यक्रम रविवार 2 अप्रैल सोमवार 3 अप्रैल मंगलवार 4 अप्रैल तक चलेगा जय श्री कृष्णा
