बुलंदशहर (जेपी गुप्ता): आज दिनांक 16 अक्टूबर को बुलंदशहर स्तिथ आवास विकास में श्री राम मंदिर सेवा समिति द्वारा चल रही भागवत कथा में 6वे दिन आचार्य धर्मेंद्र शास्त्री जी ( हरिधाम) जी द्वारा अपने श्री मुख से श्री मदभागवत कथा का अमृतपान कराते हुए कहा कि कल की हमने आपको गोवर्धन पर्वत का मार्मिक वर्णन सुनाया आज की कथा गोवर्धन जी की परिक्रमा की महत्ता का बखान कियाऔर बताया कि किस तरह इंद्र का अभिमान दूर किया कथा में आगे मीरा जी की कृष्णा भक्ति के बारे में बताया गोपियों की निश्छल भक्ति का वर्णन किया इसके पश्यात कंस के अत्याचारों और षड्यंत्रों के विषय मे बताया कंस वध का बहुत ही जीवंत रूप में वर्णन किया और अंत मैं कृष्ण रुक्मणी के विवाह का बहुत ही सजीव वर्णन किया आज के यजमान डॉ गिरीश पालीवाल व पूनम पालीवाल रहेव्यवस्थाओ में विजय कौशिक जी एडवोकेट , शरद त्रिवेदी, बत्रा जी, दिनेश, हेमंत, विकास वर्मा , नरेश गंगल , मनीष डॉ आकाश जैन, आदि लोगो का सहयोग रहा ।