औरंगाबाद मंडी का भी ठेका साथ ही उठा
बुलंदशहर : एसडीएम गजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में बुलंदशहर सब्जी मंडी और अनाज मंडी एवं औरंगाबाद मंडी का बोली बोल कर देगा उठाया गया जिसमें औरंगाबाद मंडी का 1 साल का ठेका मात्र ₹15000 में छोड़ा गया।
तो वही बुलंदशहर अनाज मंडी का ठेका ₹120000 में राजवीर सिंह के नाम छोड़ा गया पिछले साल ₹108000 में ठेका छोड़ा गया था सबसे ज्यादा महंगा ठेका बुलंदशहर सब्जी मंडी का छोड़ा गया सब्जी मंडी का ठेका अंकित शर्मा के नाम 16 लाख ₹71000 में छोड़ा गया जबकि यही ठेका पिछले साल ₹930000 में छोड़ा गया था टोटल 10 लोगों ने आवेदन किया था उसमें से एक आवेदन नहीं आया 9 लोगों ने जमकर बोली बोली
