- मैया की पूजा अर्चना के लिए भक्तों की लगी लम्बी कतार
- देवी मंदिर पर तैनात रही पुलिस फोर्स
- मैया मुरादें पुरी कर दे हलुआ बाटूगीं जैसे जमकर गूंजे भजन
रामघाट (बुलंदशहर) चैत्र मास के महीने में गत वर्षो की भांति मां दूर दराज जनपदों से आए मां बेलौन भवानी के मंदिर में नौ दिन श्रद्धालुओं ने पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दर्शन कर अपनी मनोकामनाएँ मांगीं।
नवरात्रि की अष्टमी पर मंदिर में श्रद्धालुओं का काफी मात्रा में जनसैलाब उमड़ता नजर आया सुबह से लेकर देर रात्रि तक मां की आराधना करने वाले श्रद्धालुओं की लम्बी लम्बी कतारे रही ऐसा ही नजारा रामनवमी पर देखने को मिला।
राम नवमी के अवसर पर भगवान राम का जन्मोत्सव घरों से लेकर मंदिरों धार्मिक अनुष्ठानों आदि स्थानों पर अखंड पाठ पूजा के साथ मनाया गया।
भगवान राम का जन्म चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की रामनवमी को हुआ था जोकि हिन्दू धर्म के लोग रामनवमी के रुप में मनाते हैं
इसलिए नवरात्रि के नो दिन मां दूर्गा के रुप में घर लेकर माता रानी के मंदिरों में अपनी अपनी मनोकामनाओं को लेकर पूजा करते हैं आखरी नव दुर्गा के दिन रामनवमी घर घर मनायी जाती है और इस दिन घरों तथा मंदिरों में विधिविधान के साथ भगवान राम और माता सीता की पूजा अर्चना होती है।
रामनवमी के पावन अवसर पर बैलौन कर्णवास राजघाट रामघाट के माता रानी के मंदिर तथा गंगा घाटों पर श्रद्धालूओं की काफी मात्रा में भीड़भाड़ देखने को मिली।
नरौरा थाना प्रभारी सोमनाथ राय ने मय पुलिस के साथ बेलौन भवानी मंदिर पर दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं तथा राजघाट नरौरा गंगाघाटों पर गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखीं।
