शिकारपुर : नगर के मौहल्ला लाल दरवाजा फारूकी नगर में एक घर में रमजान रखने के लिए सहरी में घरेलू गैस एचपी का सलेण्डर पर दूध उबाल रही थी तभी अचानक सलेंडर में आग लग गई जिसको हिना ने आग को बुझाने का खूब प्रयास किया लेकिन आग नहीं बुझी हिना ने शोर मचा दिया शोर-शराबे की आवाज सुनकर हिना के परिवार वाले व मौहल्लें के लोगों द्वारा सलेण्डर में आग को बुझाने का प्रयास करने लगें लेकिन आग बुझने का नाम नहीं ले रही थी हिना व परिजन घर बाहर निकल आएं बाहर निकलते ही एचपी का सलेण्डर फट गया सलेण्डर फटने से हिना के मकान में दरारें आ गई और काफी घरेलू सामान जल कर राख हो गया मौहल्लें वासियों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही मौके पर एस आई चन्द्रपाल सिंह, अनुज कुमार, राहुल वशिष्ठ, कृष्णा गुर्जर, कुलदीप चौधरी, मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों का कहना है कि जब सलेण्डर फटा था आवाज इतनी तेज थी कि मौहल्लें के लोग घरों से बाहर निकल कर सड़क पर खड़े हो गए सलेण्डर फटने से परिवार व मौहल्लें वासियों को कोई हानि नहीं हुई है।
