- स्वास्थ्य विभाग तैयार कोविड वार्ड बनाया
औरंगाबाद (राजेन्द्र अग्रवाल) : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखावटी के अधीक्षक डॉ हरेंद्र कुमार सिंह ने कहा है कि कोविड का खतरा एक बार फिर से बढता नज़र आने लगा है। स्वास्थ्य विभाग ने हालांकि सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं इस जानलेवा महामारी से निपटने के लिए लेकिन जन सामान्य को कोविड से बचाव हेतु पर्याप्त सुरक्षा बरतनी चाहिए। दो गज की दूरी बनाए हुए वार्तालाप करें। मास्क पहने खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रहने में मददगार हों
डॉ सिंह ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखावटी में दस बैड का कोविड वार्ड बनाया गया है जिसकी तमाम तैयारी पूरी कर ली गई है। फिर भी लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
