अपना शहर

03 शातिर लुटेरे/चोर गिरफ्तार

  • कब्जे/निशांदेही से लुटा गया कुंडल व चोरी की 04 मोटरसाइकिल, अवैध असलहा व कारतूस आदि बरामद-

बुलंदशहर : आज जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 29.03.2023 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मामन चुंगी के पास से 02 अभियुक्तों को चोरी की एक मोटरसाइकिल, अवैध असलहा मय कारतूस व लूटे गये एक कुंडल सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की निशादेही पर हकीम मुकट लाल स्कूल के पास आम के बाग से अभियुक्तों के एक अन्य साथी को 03 मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली नगर पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-
1- आकिल पुत्र अमन निवासी पीर वाली गली सरायधारी थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर।
2- जुनैद पुत्र गूड्डू निवासी कलकत्ते वाली गली सरायधारी थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर।
3- मौ0 शाद उर्फ सद्दू पुत्र मौ0 इरफान निवासी रुकनसराय निकट उमर फारूक मस्जिद थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर।

बरामदगी-

  • 01 मोटरसाइकिल स्पलैंडर आई स्मार्ट यूपी-13एएल-6132
  • 01 मोटरसाइकिल पैशन प्रो यूपी-13एएच-5377
  • 01 मोटरसाइकिल पैशन प्रो यूपी-13एच-9179
  • 01 मोटरसाइकिल पैशन प्रो यूपी-13एयू-8672
  • 01 कुंडल पीली धातु
  • 02 तमंचे 315 बोर मय 03 जिन्दा कारतूस
  • 01 छूरी

गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के लुटेरे/चोर हैं जिनके द्वारा मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं कारित की जाती है तथा चोरी की मोटरसाइकिल को लूटपाट/छिनैती की घटनाओं में प्रयोग किया जाता हैं। अभियुक्तगण आपस में अदल बदल कर बारी बारी से लूट/चोरी की घटनाएं कारित करते हैं। अभियुक्तगण द्वारा मोटरसाइकिल चोरी कर उनकी पहचान छुपाने के लिए कुछ नम्बर मिटा दिये जाते हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त आकिल व जुनैद द्वारा दिनांक 24-03-2023 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत भूड बम्बें के निकट तिकोना पार्क के पास से प्रातः टहलते समय एक महिला से कुंडल लूटने की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मुअसं-228/23 धारा 392 भादवि पंजीकृत हैं।

इसके अतिरिक्त गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों द्वारा अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर बरामद मोटरसाइकिल स्पलैंडर आई स्मार्ट यूपी-13एएल-6132 को दिनांक 10-03-2023 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत नुमाईस मैदान से चोरी किया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मुअसं 234/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत हैं।

बरामद दूसरी मोटरसाइकिल पैशन प्रो यूपी-13एएच-5377 को दिनांक 17-01-2023 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत मोहनकुटी से चोरी किया गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मुअसं 221/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत हैं। अभियुक्तों से बरामद अन्य दो मोटरसाइकिलों को ट्रैस करने का प्रयास किया जा रहा हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त आकिल का आपराधिक इतिहास-

  • मुअसं-109/23 धारा 379/411 भादवि व 4/25 आयुध अधिनियम थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर।
  • मुअसं-545/21 धारा 4/25 आयुध अधिनियम थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर।
  • मुअसं-228/23 धारा 392 भादवि थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर।
  • मुअसं 221/23 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर।
  • मुअसं 234/23 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर।

गिरफ्तार अभियुक्त जुनैद का आपराधिक इतिहास-

  • मुअस-109/23 धारा 379/411 भादवि व 4/25 आयुध अधिनियम थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर।
  • मुअसं-1171/21 धारा 4/25 आयुध अधिनियम थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर।
  • मुअसं-1173/21 धारा 4/25 आयुध अधिनियम थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर।
  • मुअसं-1066/22 धारा 4/25 आयुध अधिनियम थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर।
  • मुअसं-228/23 धारा 392 भादवि थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर।
  • मुअसं 221/23 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर।
  • मुअसं 234/23 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर।
  • गिरफ्तार अभियुक्त मौ0 शाद उर्फ सद्दू का आपराधिक इतिहास-
  • मुअसं 221/23 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर।
  • मुअसं 234/23 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर।

गिरफ्तार करने वाली टीम-

  • संजीव कुमार शर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर
  • उ0नि0 मोहसिन अहमद, उ0नि0 परवेज चौधरी
  • है0का0 संजीव बालियान, है0का0 अशोक कुमार, है0का0 कपिल कुमार, है0का0 विदित कुमार, है0का0 अभिषेक, है0का0 राहुल, का0 रामसुनील, का0 रोहित

Loading

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *