बुलंदशहर : आज दिल्ली गौरी शंकर मंदिर चांदनी चौक से एक यात्रा बनारस के लिए लगभग 70 लोग जिसमें पैदल यात्रा कर रहे हैं जिसमें 60 पुरुष और 10 महिलाएं हैं सेवा के लिए आज कलश होटल में उनका रात्रि प्रवास है सुबह 4:30 बजे आगे के लिए प्रस्थान कर जाएंगे उनकी सेवा में कार्य चल रहा है।
उसमें मुख्य श्री शिवप्रसाद भूमिका में अपना काम कर रहे हैं। मुकेश अग्रवाल ने उनकी सारी व्यवस्था में अपना साथ सहयोग कर यात्रा को सफल बनाने में योगदान किया सुनील शर्मा जी, रवि जी,का भी सहयोग रहा है।
