बुलंदशहर : दिनांक 14/15-03-2023 की रात्रि में थाना शिकारपुर क्षेत्रान्तर्गत मौ0 शब्बीर पुत्र हफीज खां व उसकी पत्नी रिहाना निवासीगण मौ0 फारुखीनगर कस्बा व थाना शिकारपुर की हत्या कर दी गयी थी। जिसके सम्बन्ध में वादी आशिक पुत्र मौ0 हफीज मौहल्ला फारूखी नगर लाल दरवाजा कस्बा व थाना शिकारपुर की तहरीर के आधार पर थाना शिकारपुर पर मुअसं- 74/2023 धारा 302 भादवि पंजीकृत किया गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बुलन्दशहर द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु चार टीमें गठित कर लगाया गया था। उक्त घटना के क्रम में थाना शिकारपुर पुलिस व स्वाट टीम देहात को जांच/छानबीन के दौरान एक महत्वपूर्ण आडियों प्राप्त हुई जिसमें मृतक दम्पत्ती की नाबालिग पुत्री एक युवक से नशे की गोलिया लाने के लिये कह रही हैं परन्तु युवक गोली लाने से मना कर देता हैं।
इस ऑडियों के आधार पर पुलिस द्वारा मृतक दम्पत्ती की पुत्री से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि उसके माता पिता कहीं बाहर आने जाने पर उसके साथ मारपीट करते थे। घटना से करीब 2-3 दिन पहले वह घर से बाहर जाकर समोसा खा रही थी तो उसके पिता के एक दोस्त ने उसे देख लिया तथा ये बात उसके घर पर बता दी इसी बात को लेकर उसके माता पिता द्वारा उसके साथ मारपीट की गयी।
इसी बात को लेकर वह काफी नाराज थी तथा उसने अपने माता पिता को जान से मारने की ठान ली तथा उसने एक अन्य युवक को फोन कर नींद की गोलिया मंगाकर अपने माता पिता को चाय व दूध में मिलाकर पिला दी तथा जब वे सो गये तो कुल्हाडी से प्रहार कर दोनो की हत्या कर दी। लडकी की निशांदेही पर आलाकत्ल कुल्हाडी, नींद की गोली का खाली रेपर व बाल अपचारिनी द्वारा हत्या के समय पहने रक्तरंजित कपडे बरामद कर लिये गये हैं।
थाना शिकारपुर पुलिस द्वारा बाल अपचारिनी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए बाल न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा हैं।
बरामदगी-
1- 01 कुल्हाडी आलाकत्ल
2- नींद की गोली का खाली रेपर
3- बाल अपचारिनी द्वारा हत्या के समय पहने रक्तरंजित कपडे।
पुलिस टीम थाना शिकारपुर-
- प्रेमचन्द शर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना शिकारपुर
- उ0नि0 जोगेन्द्र मलिक
- है0का0 सोनपाल शर्मा, है0का0 राजेन्द्र, का0 प्रदीप कुमार, म0का0 मीनाक्षी, म0का0 वन्दना रानी, है0का0 चालक कुलदीप कुमार
स्वाट टीम देहात-
- सुधीर अहलावत प्रभारी स्वाट टीम देहात
- है0का0 आकाश नहेरा, हैं0का0 महेश, का0 आकाश चौहान, का0 ओमप्रकाश, का0 मनीष, का0 सरमेन्द्र
