शिकारपुर : नवरात्रि और रमजान के चलते फलो की बिक्री मे तेजी से इजाफा हुआ है नवरात्रि मे व्रत और रमजान रखने वाले लोग इफ्तारी मे इसका प्रयोग कर रहे है इससे इस समय फलो की मांग बढ़ जाने से दामो मे तेजी आ गई है नवरात्रि और रमजान माह को देखते हुए फलों के दुकानदारों ने अपने रेट भी बढ़ा दिए है नवरात्रि रमजान के चलते अचानक फलों के दाम आसमान पर पहुंच गए है बाजार तो सजे हुए है लेकिन लोग खरीददारी जरूरत भर की ही कर रहे है महंगाई का सबसे ज्यादा फलों पर दिखाई देने लगा है नवरात्र में कई लोग पूरे नवरात्र उपवास रखते है और अन्न की बजाय फलाहार करते है मन्दिरों मे भोग प्रसाद चढ़ाने के लिए भी फलों की खरीदारी की जाती है जबकि रमजान में रोजा खोलने पर फलों का सेवन किया जाता है ऐसे मे फलों की मांग बढ़ने का असर बाजार मे दिखने लगा है फल विक्रेता अरविन्द कुमार, का कहना है की बाजार में नवरात्र और रमजान के चलते फलों की मांग तेजी से बढ़ रही है ऐसे में थोक के दामों मे उछाल आ गया है नगर मे खुदरा भाव इस प्रकार रहे केला 80 रु दर्जन सेब 150 रु अंगूर 70 रु पपीता 60 रू संतरा 80 रुपए प्रति किलो बिक रहा है जो की आस्था पर महंगाई का तड़का मध्यम वर्ग के लोगो को परेशान किये हुए है।
