शिकारपुर : अहमदगढ थाना क्षेत्र के गांव मामंऊ में बीती रात्रि को अज्ञात चोरों ने डेढ़ लाख की नगदी एवं लाखों के जेवरात किए चोरी घटना की सूचना पर थाना प्रभारी अतुल कुमार चौहान, मय पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचे तथा उसके बाद फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया।
फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से जुटाए साक्ष्य प्राप्त जानकारी के अनुसार रॉबिन पुत्र बिजेन्द्र सिंह अपने घर में परिवार के साथ बगल वाले कमरे में सो रहा था जब पीड़ित ने सुबह को उठ कर यह नजारा देखा तो उसके होश उड़ गए।
पीड़ित ने घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी पीड़ित ने बताया है कि ₹150000 नगद तथा लाखों रुपए के गहने चोर चुरा कर ले गए हैं उधर थाना प्रभारी अतुल कुमार चौहान, का कहना है कि पुलिस और फॉरेंसिक टीम तमाम बिन्दुओं पर गहनता से जांच पड़ताल में जुटी है और मामला प्रथम दृष्टया संदिग्ध प्रतीत हो रहा है लेकिन फिर भी पुलिस गहनता से जांच पड़ताल में जुटी है पीड़ित की तहरीर के आधार पर एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
