बुलंदशहर (गुल टाइम्स): बुलंदशहर के छतारी थाना क्षेत्र के चोंढेरा गांव का मामला। परिजन व ग्रामीण छतारी थाने के बाहर शव रख जाम लगा कर रहे हंगामा। मरने से पहले ई रिक्शा चालक बोला…पुलिस ने पीटा, करता रहा दवाई की मांग। पुलिस अधिकारी मौके के लिए हुए रवाना। कई थानों के पुलिस फ़ोर्स मौके पर।
एसपी देहात बजरंगबली चौरसिया ने फोन पर बताया..परिजन पुलिसकर्मी की पिटाई से मौत का लगा रहे आरोप, जांच के बाद होगी कार्यवाही।
यूपी के बुलंदशहर में छतारी थाना क्षेत्र मे पुलिसकर्मी की पिटाई से ई रिक्शा चालक की मौत के मामले को लेकर सपा ने राजनीति शुरू कर दी है। सपा ने मृतक के परिजनों को 1 करोड़।रुपये की आर्थिक मदद देने, आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने व मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांग को लेकर एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया तो सपा की राष्ट्रीय सचिव हितेश कुमारी ने पीड़ित परिवार को मिलने वाली सहायता राशि की दोगुनी राशि देने का दावा किया है।

ई रिक्शा चालक गौरीशंकर की पुलिस पिटाई से मौत का आरोप लगा परिजन कर रहे हैं हंगामा