लेखपाल दीपक द्वारा चकरोड खुलवाए जाने में कोई रूचि नहीं लिए जाने एवं कार्य मे लापरवाही पर लेखपाल निलंबित
शिकारपुर : सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह, की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया सम्पूर्ण समाधान दिवस में 52 फरियादियों द्वारा अपनी समस्याओं शिकायतों के निस्तारण के हेतु प्राथना पत्र दिए जाने पर मौके पर दो शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित किया गया शेष शिकायतों को सम्बन्धित विभागों को प्रेषित करते हुए समयबद्ध रूप से गुणवत्ता के साथ निस्तारण के निर्देश दिए गए।
भूमि विवाद से सम्बन्धित शिकायतों के निस्तारण के लिए थाना दिवस में नियत कर पुलिस राजस्व की संयुक्त टीम भेज कर निस्तारण के निर्देश दिए समाधान दिवस में ग्राम नगलिया लक्ष्मणपुर में चकरोड खुलवाने के सम्बन्ध में एक फरियादी द्वारा संज्ञान में लाया गया कि पूर्व में भी उनके द्वारा चकरोड़ खुलवाने का अनुरोध किया गया है किन्तु अभी तक चकरोड नहीं खुलवाई गई है।
मौके पर लेखपाल को बुला कर स्थिति के बारे में जानकारी ली गई लेखपाल दीपक द्वारा चकरोड खुलवाए जाने में कोई रूचि नहीं लिए जाने एवं कार्य मे लापरवाही पर लेखपाल को निलंबित करने के साथ ही चकरोड खुलवाए जाने के निर्देश शिकारपुर एसडीएम, को दिए गए इस मौके पर सभी लेखपालों को बुला कर निर्देशित किया गया कि फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं सही प्रकार से किया जाए यदि पुनः इस प्रकार से शिकायत संज्ञान में आती हैं तो सम्बन्धित की जिम्मेदारी तय कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
जिला स्तरीय अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया कि समाधान दिवस के उपरान्त शिकायतों के निस्तारण के लिए स्थलीय भृमण कर उनका निस्तारण सुनिश्चित कराये शिकायत के निस्तारण के दौरान सम्बन्धित शिकायतकर्त्ता को भी संतुष्ट किया जाए इसके साथ ही विभाग में संचालित योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को मिले इसके लिए स्थलीय जांच कर उसकी आख्या प्रस्तुत करें किसी भी दशा में अपात्र लाभार्थियों को किसी भी योजना का लाभ न दिया जाए निर्देशित किया गया कि समाधान दिवस में अनुपस्थित अधिकारियों का स्पष्टीकरण लिया जाए।
समाधान दिवस में सीएमओ डॉ. विनय कुमार सिंह, शिकारपुर एसडीएम अरविंद सिंह, तहसीलदार चन्दप्रकाश पांडे, नायब तहसीलदार, नगर पालिका ईओ नीतू सिंह, सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी गण मौजूद रहे।
