ई ओ ने देखा कस्बे का हाल बेहालगौशाला में हरा चारा नदारत, नागेश्वर मंदिर पर जलभराव सफाई अस्त-व्यस्तसफाई नायक को कड़ी चेतावनी

admin

औरंगाबाद : बुलंदशहर राजेन्द्र अग्रवाल नवागत अधिशासी अधिकारी सेवा राम राजभर ने शनिवार को चार्ज संभाला और रविवार को कस्बे का दौरा कर तमाम व्यवस्था अस्त-व्यस्त खुद अपनी आंखों से देखी। बालका रोड स्थित अस्थाई गौशाला में हरा चारा उपलब्ध नहीं था। उन्होंने केयरटेकर से पूछा यदि नगर पंचायत की भूमि पर बरसीम की खेती की होती तो हरा चारा मुफ्त में उपलब्ध होता। मौहल्ला हिमायत नगर सईदगढी स्थित प्राथमिक विद्यालय भाग तीन पर आप्रेशन कायाकल्प के काम अधूरे पड़े मिले और सफाई व्यवस्था बेहद खराब मिली।मिनी ट्यूबवैल पर अनेक खामियां नजर आईं। कस्बे की सफाई व्यवस्था हाल बेहाल पाई गई। सफाई नायक को व्यवस्था सुधारने के लिए कड़ी चेतावनी दी गई । कस्बे में नागेश्वर मंदिर परिसर ,एन पी एस पब्लिक स्कूल रोड़ आदि पर जलभराव पाया। अधिशासी अधिकारी ने संबंधित कर्मचारियों को बेहतर ढंग से काम पूरा करने के कड़े निर्देश दिए तथा कोताही बरतने पर कठोर कार्रवाई करने की हिदायत दी है। निरीक्षण के दौरान अब्दुल्ला कुरैशी, सभासद इखलाख कुरैशी फिरोज सैफी कविश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Comment