बुलंदशहर : के गांव नैथला हसनपुर के रामलीला मैदान में चल रही रामलीला में कल हुए मंचन में रावण व बाणासुर संवाद तथा लक्ष्मण व परशुराम संवाद मुख्य आकर्षण के केंद्र रहे।सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम नैथला हसनपुर में रविवार को रामलीला मंचन का आयोजन किया गया जिसमें पहले भगवान श्री राम की पूजा अर्चना की गई इसके बाद रामलीला के मंचन में भगवान श्री राम लक्ष्मण वनों में फूल लेने के लिए गए सीता माता से वनों में हुई भेंट साथ ही दशरथ जी के यहां स्वयंवर के दौरान दूर-दूर देश के राजा पधारी स्वयंवर के दौरान रावण व बाणासुर संवाद तथा लक्ष्मण व परशुराम संवाद मुख्य आकर्षण के केंद्र रहे, साथ ही सोमवार को लीला में सीता जी का स्वंम्बर, राम बारात का मुख्य आकर्षण रहेगा, मंगलवार को आगे होने वाली लीला में केकई द्वारा वरदान माँगना और दशरथ जी का केकई से विलाप और राम जी का वन गमन होगा। इस मामले में रामलीला कमेटी के अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा ने बताया कि रामलीला का मंचन 3 तारीख से लगातार चल रहा है सभी ग्रामवासियों का तथा थाना चोला के पुलिसकर्मियों का विशेष सहयोग मिल रहा है। रामलीला के जो कलाकार हैं वह सब गांव के बच्चे, बुजुर्ग हैं सभी कलाकार गांव के ही होते हैं बाहर से कोई कलाकार रामलीला मंचन के लिए नहीं बुलाये जाते हैं। इस अवसर पर रोहित तिवारी, प्रियंक कौशिक ग्राम प्रधान, वरुण शर्मा, शिवम शर्मा, अजय शर्मा, अनुज शर्मा, चेतन शर्मा, रवि भारद्वाज, योगेश शर्मा, जय शर्मा, रवि शर्मा, अरविंद शर्मा, जय भगवान शर्मा, गाँधी गुप्ता, दीपक भषण, संतोष पंडित जी आदि ने भाग लिया।

Spread the love