योगेश शर्माजगह-जगह भगवान श्री राम की बारात का लोगों ने किया स्वागत

शिकारपुर : नगर में रामलीला महोत्सव के चलते श्रीराम की बारात नगर में बड़े धूमधाम से निकाली गई नगर की सामाजिक संस्थाओं ने जगह-जगह राम बारात का भव्य स्वागत किया इस मौके पर रामलीला कमेटी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे श्रीराम सेवा समिति के तत्वाधान में राम बारात घोड़ा बग्गी व बैंड बाजों के साथ निकाली गई जिसमें कई झांकियां आकर्षक का केन्द्र बनी रही इस अवसर पर नगर में भारी पुलिस का बंदोबस्त किया गया था कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार दूबे, कस्बा इंचार्ज आदेश कुमार, भारी पुलिस फोर्स लेकर श्रीराम बारात में शान्ति व्यवस्था बनाने में लगे रहे श्रीराम की भव्य बारात में नगर में बैंड बाजो के साथ धूमधाम से निकाली गई श्रीराम बारात रामलीला मैदान से शुरू होकर बैंड बाजों के साथ खुर्जा अड्डा, छोटा बाजार, बड़ा बाजार, मोती चौक, सर्राफा बाजार, जवाहर मण्डी, पैठ, नों गंज, चैनपुर, से गुजरते हुए नंदेश्वर मन्दिर पर सम्पन्न हुई श्रीराम के दर्शनों के लिए जन सैलाब उमड पडा यात्रा के दौरान भगवान श्रीराम के जयकारो की गूंज रही शोभायात्रा में राधा कृष्ण, गणेश, दुर्गा, शिव पार्वती, आदि की झांकियां शामिल थी नगर में जगह-जगह भगवान राम की बारात का लोगों ने स्वागत किया उधर सीओ विकास प्रताप चौहान, कोतवाली प्रभारी जितेन्द्र कुमार दुबे, कस्बा इंचार्ज आदेश कुमार, पुलिस फोर्स के साथ सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर तैनात रहे इस मौके पर रतन प्रकाश पांडे, गगन शर्मा, कृष्ण कुमार शर्मा चीनी वाले, श्रीकृष्ण सिंघल, शैलेन्द्र कुमार शर्मा, पदम जैन, सहित कमेटी में नगर व ग्रामीण क्षेत्र के लोग मौजूद रहे ।

Spread the love