शिकारपुर : तहसील क्षेत्र के गांव करीरा में लेखपाल के साथ दबंग किसान नेता पति पत्नी ने बाइक रोक कर की अभद्रता किसान नेता पति-पत्नी का लेखपाल के साथ गाली गलौज करने का सीसीटीवी फुटेज का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल लेखपाल वहां से अपनी बाइक लेकर हुआ रफूचक्कर किसान नेता महिला और उसका पति गाली गलौज करते हुए लेखपाल के पीछे भागे लेखपाल किसी किसान की शिकायत पर गांव में गया था जांच पड़ताल करने गाली गलौज करने का किसान महिला नेता और उसके पति का सीसीटीवी फुटेज हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल तहसील अधिकारी भी घटना से बने हुए हैं बेखबर जबकि किसान नेता शिकारपुर कोतवाली एवं एसडीएम से लेखपाल के खिलाफ उल्टी कर चुकी है शिकायत सीसीटीवी फुटेज का वायरल वीडियो जब इस सम्बन्ध में शिकारपुर एसडीएम से बात करने का किया गया प्रयास तो एसडीएम ने जरूरी नहीं समझा फोन उठाना अब गौरतलब यह है कि जब वास्तव में शिकारपुर एसडीएम ही नहीं देंगे वायरल वीडियो के सन्दर्भ में जवाब तो आखिर आम लोगों तक कैसे पहुंचेगी सच्चाई कहीं ऐसा तो नहीं कि वास्तव में शिकारपुर एसडीएम, भी वायरल वीडियो की सच्चाई को छुपाने का कर रहे हो प्रयास ।
लेखपाल के साथ दबंग किसान नेता पति पत्नी ने बाइक रोक कर की अभद्रताएसडीएम भी वायरल वीडियो की सच्चाई को छुपाने का कर रहे हो प्रयास
Related Posts
अवैध कब्जे को लेकर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अधिवक्ता सिटी मजिस्ट्रेट से मिले
बुलंदशहर : आज डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन को कार्यवाहक अध्यक्ष राजाशील कुमार के नेत्र में सैकड़ो अधिवक्ता दोपहर 1:00 डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के बराबर में एकत्रित हुये और निष्कासित अध्यक्ष धर्मपाल…
राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी को मजबूती से जिताये
मीरापुर : आज कि 11 नवंबर को राष्ट्रीय लोकदल के अरुण चौधरी प्रदेश महासचिव ,चौधरी गजेंद्र सिंह तेवतिया प्रदेश किसान प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष ,प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका चौधरी जी, व विनोद…