बुलंदशहर : में दिनांक 15-4-2025 को ग्राम पंचायत कमालपुर के आंगनवाड़ी केंद्र कमालपुर में बालविकास सेवा एवं पुष्यहार विभाग दुआरा पोषण पखवाड़ा के तहत लाभर्तियो का उन्मुखी करण आंगनवाड़ी केन्द्र पर किया गया जिसमे सभी लाभर्तियो को बुलाया गया था । लाभर्तियो को स्वस्थ शिक्षा एवं पोषण और योग पेंशन आदि के सम्बंध में जागरूक किया गया। पोषण पखवाड़ा के उन्मुखी कार्यक्रम में ग्राम प्रधान पुत्र श्री शानू चौधरी जी गरिमामयी उपस्थिति रही जिवा कार्यक्रम अधिकारी सुश्री डिप्टी त्रिपाठी बालविकास परियोजना अधिकारी पूनम राव आयुष विभाग की डॉ वन्दना जी समाज कल्याण अधिकारी एवं ग्राम कमालपुर की समस्त आंगनवाड़ी व सहायक उपस्थित रही।
बालविकास सेवा एवं पुष्यहार विभाग दुआरा पोषण पखवाड़ा के तहत लाभर्तियो का उन्मुखी करण आंगनवाड़ी केन्द्र पर किया गया
