चुहूमुखी विकास की असलियत मूढ़ी बकापुर रोड़ में गड्ढे ही गड्ढे करप्शन फ्री इंडिया ने जिलाधिकारी से की सड़क बनवाने की मांग

औरंगाबाद : बुलंदशहर करप्शन फ्री इंडिया ने जिलाधिकारी श्रुति शर्मा को ज्ञापन सौंप कर विकास खंड लखावटी अंतर्गत ग्राम मूढ़ी बकापुर जाने वाले मार्ग की दुर्दशा बयान करते हुए इसे ठीक कराने की मांग की है। जिलाधिकारी ने प्रतिनिधि मंडल को शीघ्र समस्या समाधान कराये जाने का आश्वासन दिया है।जहां एक तरफ समूचे क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने और सड़क निर्माण पर अरबों खरबों रुपए पानी की तरह बहाने के दावे तमाम जनप्रतिनिधियों द्वारा दिन पर दिन धड़ल्ले से सीना ठोक कर किये जा रहे हैं हकीकत इसके काफी विपरीत है। क्षेत्र में विकास कार्यों की जमीनी हकीकत देखनी है तो औरंगाबाद से मूढ़ी बकापुर जाने वाले मार्ग पर देखिए जहां दो साल से सड़क गढ्ढे में धस कर आये दिन राहगीरों को चोटिल कर रही है लेकिन किसी भी जिम्मेदार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है।करप्शन फ्री इंडिया के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय के नेतृत्व में संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को जिलाधिकारी श्रुति शर्मा से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। जिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि औरंगाबाद से बिजलीघर होकर मूढ़ी बकापुर जाने वाला मुख्य मार्ग दो वर्ष से गढ्ढा युक्त एवं खराब स्थिति में है। सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे बने हुए हैं जिसके चलते आये दिन दो पहिया वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो कर घायल हो रहे हैं। स्कूली बच्चों को साइकिल से स्कूल आने जाने में भी भारी असुविधा और असुरक्षा का सामना करना पड़ रहा है। इस सड़क को अविलंब गढ्ढा मुक्त कराया जाये जिससे आम आदमी को राहत मिल सके।जिलाधिकारी ने पी डब्ल्यू डी के अधीक्षण अभियंता को सड़क के पुनर्निर्माण के निर्देश दिए और प्रतिनिधि मंडल को शीघ्र समस्या समाधान कराये जाने के लिए आश्वस्त किया।इस अवसर पर कृष्ण पाल यादव प्रेम राज भाटी, बसंत भाटी विकास मंडार बाबी गूर्जर मंजीत मडार मोनिस खान नितिन मंडार इमरान खान राजकुमार पीलवान आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *